भारत इंफो : जालंधर के बस्ती बावा खेल इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। डरोना गार्डन के सामने तेज रफ्तार थार अचानक बेकाबू होकर गुप्ता सेंटरी स्टोर में जा घुसी। हादसे में थार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना सीसीटीवी में कैद
वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि हादसे के वक्त एक पैदल यात्री बाल-बाल बच गया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी में एक नाबालिग और एक युवक मौजूद था। हादसे के बाद चालक नशे में धुत हालत में लोगों से उलझने लगा। मौके पर पहुंची थाना बस्ती बावा खेल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थार से शराब की बोतलें बरामद
दुकान मालिक भूपिंदर गुप्ता ने बताया कि हादसे के बाद थार से शराब की बोतलें मिलीं। उनका कहना है कि अगर उस समय दुकान खुली होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान का शटर टूट गया और अंदर रखा सामान बिखर गया। गनीमत रही कि एयरबैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।