भारत इंफो : जालंधर रोड पर स्थित एक गद्दे की फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिसके कारण चारों ओर घना काला धुआं फैल गया। आग इतनी भयंकर है कि इसका धुआं 25 किलोमीटर दूर से भी साफ दिखाई दे रहा है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर
सुबह 8:15 बजे के करीब लगी इस आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और 10 कर्मचारियों की एक टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, दो घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
पुलिस भी पहुंची, शॉर्ट सर्किट का अनुमान
डीएसपी दीपकरण के नेतृत्व में पुलिस बल भी घटनास्थल पर मौजूद है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती अनुमान है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। बचाव दल लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।