भारत इंफो : इस साल दीपावली के लिए जालंधर में पटाखा मार्केट अब बेअंत पार्क, इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट में लगाई जाएगी। पहले इसके लिए लम्मा पिंड चौक स्थित चारा मंडी और नकोदर रोड पर खालसा स्कूल को एनओसी दी गई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इन दोनों जगहों को बदलकर नया स्थान तय किया गया है।
नगर निगम कमिश्नर ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर बेअंत सिंह पार्क के लिए मंजूरी दे दी है। यह फैसला व्यापारियों और प्रशासन के बीच हुई चर्चा के बाद लिया गया। पहले मेयर विनीत धीर ने भी इन दोनों जगहों पर आ रही दिक्कतों के बारे में बताया था और व्यापारियों ने बेअंत पार्क में मार्केट लगाने की मांग की थी।
इस साल पटाखा स्टॉल लगाने का चार्ज भी कम किया गया है। पिछली बार के 10 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के मुकाबले इस बार यह चार्ज 5 रुपए प्रति स्क्वायर फीट होगा। इस कदम से व्यापारियों को राहत मिलेगी।