भारत इंफो : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया है। यह सत्र 26 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा। इसमें बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए मुआवज़े से जुड़े नियमों में संशोधन और नए कानूनों को मंजूरी दी जाएगी।
बाढ़ पीड़ितों के लिए बनेगा नया कानून
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए सरकार जनता के हित में अहम बदलाव करने जा रही है। इस दौरान मुआवज़े से संबंधित लोक-पक्षीय प्रावधान जोड़े जाएंगे ताकि प्रभावित लोगों को समय पर राहत मिल सके।
मान सरकार का बड़ा कदम
इस कदम को राज्य में बाढ़ से प्रभावित हजारों परिवारों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। माना जा रहा है कि सेशन के दौरान सरकार नए मुआवजा ढांचे को लागू करने के साथ-साथ पहले से मौजूद नियमों में भी जरूरी बदलाव करेगी।