भारत इंफो : अमृतसर के गोल्डन एवेन्यू इलाके में रविवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 5-6 बाइक सवार हमलावरों ने 24 वर्षीय युवक निमिश कुमार को सरेआम गोलियों से भून डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हमले में उसका दोस्त हरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्रेटा कार का पीछा कर किया हमला
जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त क्रेटा कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी हमलावरों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और गोल्डन एवेन्यू के पास पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। करीब 14 गोलियां चलाई गईं, जिनमें निमिश की मौके पर ही मौत हो गई।
इलाके में दहशत, पुलिस की जांच शुरू
दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लिया। साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।