भारत इंफो : पंजाब में प्रवासियों द्वारा अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में होशियारपुर में बच्चे की किडनैपिंग और हत्या का मामला सामने आया था, और अब जालंधर में प्रवासी द्वारा नाबालिग लड़की को अगवा करने की सनसनीखेज वारदात हुई है।
थाना-1 के अंतर्गत आने वाली इंदिरा कॉलोनी से एक प्रवासी युवक ने नाबालिग बच्ची को किडनैप कर उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich, UP) ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम बनाई और परिवार के सदस्यों के साथ बहराइच भेजा।
वहां की पुलिस से तालमेल कर जालंधर पुलिस ने दबिश दी और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। थाना-1 प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।