भारत इंफो, जालंधर : जालंधर से एक दुःखद खबर सामने आई है। जहां शनिवार की रात हुए एक भयानक सड़क हादसे में पंजाब के पूर्व सांसद व राज्य में दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके मोहिंदर सिंह केपी के 36 वर्षीय बेटे रिची केपी की एक सड़क हादसे में मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी अनुसार मॉडल टाउन में माता रानी चौक के पास शनिवार रात करीब 10:40 बजे तेज रफ्तार आ रही क्रेटा गाड़ी ने फॉर्च्यूनर समेत तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के एयरबैग खुल गए।
रिची अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में थे। करीब 11 बजे उन्हें पहले ग्लोबल अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें पटेल अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां, डॉक्टरों ने रिची केपी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गर्दन के मनके टूटने से उनकी मौत हुई। हादसे के बाद क्रेटा चालक मौके से फरार हो गया। इसके अलावा दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। थाना-6 की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए क्रेटा कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। रिची की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पता चलते ही लोग उनके घर पहुंचना शुरू हो गए। देर रात तक सियासी लोग महिंदर सिंह केपी के घर शोक व्यक्त करने और उन्हें हौसला देने के लिए पहुंचते रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फॉर्च्यूनर को सामने से टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई क्रेटा ने ग्रैंड विटारा कार को टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क किनारे खड़ी एक टैक्सी से जा टकराई। दोनों कार चालकों को मामूली चोटें आई है। सूचना मिलते ही मौके पर थाना-6 की पुलिस टीम पहुंची और सीसीटीवी खंगालते हुए क्रेटा कार चालक को दबोचने के लिए रात 1:30 बजे तक प्रयास करती रही। क्षेत्रवासियों ने बताया कि रोज रात यहां तेज रफ्तार गाड़ियां दौड़ती हैं।