भारत इंफो, डेस्क : अमेरिका के अर्कनास में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहाँ एक ओवरसाइज लोडिड ट्रक ने दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रक में आग लग गई और उसमें फंसे हरियाणा के करनाल निवासी 24 वर्षीय अमित कुमार की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। अमित दो साल पहले डंकी रूट से अमेरिका आया था।
अमित डीजल भरवाकर लौट रहा था
यह हादसा अमेरिकी समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे अर्कनास के I40 हाईवे पर हुआ। अमित कुमार अपना ट्रक खाली करके वापसी कर रहे थे। पंप से डीजल भरवाकर जैसे ही उन्होंने रास्ता जारी किया, उसी दौरान पीछे से ओवरसाइज लोडिड ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के चलते उनका ट्रक असंतुलित होकर पास के पेड़ से जा टकराया और आग लग गई।
पीछे का डीजल टैंक भी फटा
कुछ ही समय बाद ट्रक का पीछे वाला डीजल टैंक फट गया, जिससे पूरे ट्रक में भयंकर आग लग गई। अमित कुमार इस आग की भट्ठी में फंस गए और बाहर निकलने में असफल रहे। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
अमेरिका में बड़े भाई के साथ काम कर रहा था अमित
अमित कुमार अमेरिका में अपने बड़े भाई अंकित कुमार के साथ काम करता था। अंकित कुमार साल 2016 में डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था और वहीं सेटल हो गया था। अमित भी अमेरिका में अपने भाई के पास जाकर काम करना चाहता था। इसके लिए परिवार ने अपनी जमीन बेचकर करीब 60 लाख रुपए खर्च किए थे, ताकि अमित को अमेरिका भेजा जा सके।