भारत इंफो : पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज कत्ल को अंजाम देने वाले दोनों शूटरों की तस्वीरें सामने आ गई हैं। पुलिस के मुताबिक इन शूटरों की पहचान आदित्य कपूर और करण पाठक के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई थी, जिसमें सिर्फ शूटर ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट के दौरान राणा की हर गतिविधि पर नजर रखने वाले मुखबिर भी शामिल थे।
पुलिस सुरक्षा के बावजूद कैसे हुआ कत्ल
मोहाली पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की हत्या हुई, वहां पुलिस की सुरक्षा मौजूद थी। इसके बावजूद आरोपियों ने बेहद सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि टूर्नामेंट स्थल पर मौजूद लोगों के जरिए राणा की लोकेशन और मूवमेंट की पल-पल की जानकारी शूटरों तक पहुंचाई जा रही थी।
तीसरे साथी और लॉजिस्टिक सपोर्ट की तलाश
हालांकि फिलहाल पुलिस के हाथ दो शूटरों के नाम ही लगे हैं, लेकिन जांच एजेंसियों का मानना है कि इस हत्याकांड में एक तीसरा साथी भी शामिल हो सकता है। इसके अलावा हथियार, वाहन और अन्य लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने वालों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं।
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से लिंक का शक
पुलिस ने जांच के दौरान यह संकेत भी दिया है कि राणा बलाचौरिया के संबंध कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से हो सकते हैं। इसी वजह से वह बंबीहा गैंग के निशाने पर आया। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह पहलू अभी जांच के दायरे में है और अंतिम निष्कर्ष जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।
जांच जारी, और खुलासों की उम्मीद
मोहाली पुलिस का कहना है कि यह मामला सिर्फ दो शूटरों तक सीमित नहीं है। हत्या के पीछे की पूरी साजिश, गैंगवार एंगल और इसमें शामिल सभी लोगों की भूमिका को उजागर करने के लिए जांच तेज कर दी गई है। आने वाले दिनों में इस हत्याकांड से जुड़े और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।