Thursday, December 18, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

राणा बलाचौरिया मर्डर केस : बंबीहा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, पोस्ट कर लिखा- ये बिश्नोई के साथ संबंध रखता था

भारत इंफो : पंजाब के मोहाली स्थित सोहाना में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान कबड्डी प्रमोटर और खिलाड़ी दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज यानी 16 दिसंबर को उनके शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद शाम तक अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है।

पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल
मोहाली पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान व गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने सोमवार पूरी रात सोहाना और उसके आसपास के उन तमाम रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जहां से हमलावरों की गाड़ियां गुजरी थीं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे, हालांकि घटनास्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें मोटरसाइकिलों पर भी भागते हुए देखा है।

बंबीहा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
इस हत्याकांड के कुछ ही समय बाद बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली। गैंग ने दावा किया है कि उन्होंने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है। जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में लिखा गया है कि आज मोहाली कबड्डी कप में जो राणा बलाचौरिया का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी डोनीबल, शगनप्रीत (जिसे मूसेवाला की हत्या के बाद उनका मैनेजर बताया गया था), मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, प्रभदासुवाल और कौशल चौधरी लेते हैं।

 बिश्नोई और भगवानपुरिया से संबंधों का आरोप
सोशल मीडिया पोस्ट में गैंग ने आरोप लगाया कि राणा बलाचौरिया उनके विरोधी गुट जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई के साथ संबंध रखता था। गैंग का कहना है कि राणा ने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का साथ दिया था, उन्हें रहने के लिए जगह मुहैया कराई थी और खुद उन्हें संभाला था। पोस्ट के मुताबिक, राणा को मारकर उन्होंने अपने भाई सिद्धू मूसेवाला का बदला पूरा किया है। गैंग ने दावा किया है कि इस हत्या को उनके साथी मक्खन अमृतसर और डिफॉल्टर करण ने अंजाम दिया है।

खिलाड़ियों को चेतावनी और कबड्डी में दखलअंदाजी
गैंगस्टरों ने अपनी पोस्ट में कबड्डी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को भी कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा है कि आज के बाद कोई भी खिलाड़ी जग्गू और हैरी की टीम में न खेले, वरना उनका भी यही अंजाम होगा। गैंग ने स्पष्ट किया कि उन्हें कबड्डी खेल से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे जग्गू और हैरी की कबड्डी में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे। पोस्ट के अंत में चेतावनी देते हुए ‘वेट एंड वॉच’ लिखा गया है और गोपी घनश्यामपुरिया ग्रुप, मंघनश्यामपुर, दविंदर बंबीहा ग्रुप, पवन शकील, राणा बाई, आफरीदी तूत, मनजोत सिद्धू एचआर और राणा कंदोवाल के नाम लिखे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *