Thursday, December 18, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

गुलामी की निशानी ‘बर्लटन पार्क’ का नाम बदलकर ‘ओलंपियन सुरजीत सिंह स्पोर्ट्स पार्क’ किया जाए: सुरजीत हॉकी सोसाइटी

भारत इंफो : सुरजीत हॉकी सोसाइटी, जालंधर ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से एक अहम अपील की है। सोसाइटी ने मांग की है कि जालंधर के ऐतिहासिक बर्लटन पार्क का नाम बदलकर पूर्व भारतीय कप्तान के नाम पर ‘ओलंपियन सुरजीत सिंह स्पोर्ट्स पार्क’ रखा जाए।

सोसाइटी के सी.ई.ओ. इकबाल सिंह संधू (पीसीएस रिटायर्ड) ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्हें 12 जून, 2025 की उस घटना की याद दिलाई, जब सीएम मान और अरविंद केजरीवाल ने 78 करोड़ रुपये के ‘बर्लटन पार्क स्पोर्ट्स हब’ की आधारशिला रखी थी।

उस वक्त मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि ‘बर्लटन’ नाम एक ब्रिटिश अधिकारी का है जो गुलामी का प्रतीक है, और इच्छा जताई थी कि इस पार्क का नाम पंजाब के किसी महान खिलाड़ी के नाम पर होना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले।

‘हॉकी का मक्का’ और खिलाड़ियों का योगदान

इकबाल सिंह संधू ने अपने पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि बर्लटन पार्क में स्थित सुरजीत हॉकी स्टेडियम और सुरजीत हॉकी एकेडमी की वजह से इसे दुनिया भर में “हॉकी का मक्का” कहा जाता है। उन्होंने बताया कि इसी एकेडमी की मिट्टी ने भारत को मनप्रीत सिंह और हरमनप्रीत सिंह जैसे शानदार कप्तान दिए हैं।

इसके अलावा हार्दिक सिंह, मंदीप सिंह, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, दिलप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक, जरमनप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और सुखजीत सिंह जैसे कई ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी इसी जगह से निकले हैं।

सच्ची श्रद्धांजलि और गौरव का प्रतीक

सोसाइटी ने सरकार को सुझाव दिया है कि गुलामी की निशानी ‘बर्लटन पार्क’ का नाम बदलकर ‘ओलंपियन सुरजीत सिंह स्पोर्ट्स पार्क’ कर दिया जाए। संधू का कहना है कि यह कदम न सिर्फ गुलामी के प्रतीकों को खत्म करने के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करेगा, बल्कि यह महान एथलीट ओलंपियन सुरजीत सिंह के प्रति एक सच्ची और भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *