loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 21°C
Breaking News

जालंधर स्कूल धमकी केस : एक के बाद एक 11 स्कूलों को थ्रेट, पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट

भारत इंफो : जालंधर में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब दोआबा चौक के पास स्थित प्रतिष्ठित केएमवी स्कूल की प्रिंसिपल को ई-मेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलते ही एहतियातन स्कूल परिसर को तुरंत खाली करवा दिया गया। सूचना के बाद नॉर्थ के एसीपी और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

धमकी के बाद अन्य स्कूलों में भी एहतियातन छुट्टी
केएमवी स्कूल को मिली धमकी के बाद शहर के कई अन्य नामी स्कूलों में भी सुरक्षा कारणों के चलते एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी गई। पुलिस और प्रशासन ने सभी स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी है।

10 से 11 स्कूलों को मिली धमकी: डीसी
डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जालंधर शहर के करीब 10 से 11 स्कूलों को थ्रेट कॉल या धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए हैं। डीसी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल अगले दिन स्कूलों में छुट्टी को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति की समीक्षा की जा रही है और शाम तक हालात स्पष्ट होने के बाद ही इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए जाएंगे।

मेल फेक हो सकते हैं- पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि साइबर सेल की टीमें सभी थ्रेट कॉल और ई-मेल की गहराई से जांच कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में ये मेल फेक होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।

अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
पुलिस के अनुसार, अभी तक किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। जिन स्कूलों को सीधे तौर पर धमकी नहीं मिली है, उनके प्रबंधन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने अभिभावकों और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि सभी स्कूलों की तलाशी का काम देर शाम तक पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *