भारत इंफो : सिडनी, 14 दिसंबर 2025: ऑस्ट्रेलिया का विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘बॉन्डी बीच’ रविवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। हनुक्का (Chanukah) उत्सव की पहली रात को हुए इस भीषण हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत कुल 17 लोगों की दुखद मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
जश्न के बीच पसरा मातम
यह घटना 14 दिसंबर की शाम को घटी जब लोग हनुक्का का त्योहार मनाने के लिए बॉन्डी बीच इलाके में जमा थे। चश्मदीदों और स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, अचानक कई राउंड फायरिंग शुरू हो गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इसे एक बेहद गंभीर और ‘विकसित होती सुरक्षा स्थिति’ (Evolving Security Situation) करार दिया है।
पुलिस एक्शन: दो संदिग्ध हिरासत में
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमले में उनकी भूमिका क्या थी। पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए लोगों से कहा, “जो कोई भी वहां मौजूद है, तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर शरण ले और पुलिस के निर्देशों का पालन करे।”
राहत और बचाव कार्य जारी
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी में घायल हुए 7 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर हो सकती है। मौके पर एम्बुलेंस, हेलीकॉप्टर और आपातकालीन सेवाएं मुस्तैद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्थिति की गंभीरता की पुष्टि की है। वहीं, न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि सामने आ रही रिपोर्टें “बेहद दुखद” हैं और पुलिस मौके पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है।