भारत इंफो : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस में वापसी की अटकलों के बीच जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कैप्टन द्वारा हाल ही में भाजपा हाईकमान की कार्यशैली पर सवाल उठाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी मुद्दे पर परगट सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘भाजपा में कैप्टन की कोई पूछ नहीं’
परगट सिंह ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी कभी पंजाब के प्रति वफादार नहीं रही। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ऐसे फैसले लेती है जिससे पंजाब और सिखों को नुकसान पहुंचे। परगट सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस की याद आ रही है। अच्छी बात है कि 4 साल बाद ही सही, उन्हें भाजपा में जाने की अपनी गलती का अहसास हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जब भी कोई फैसला लेती है, तो कैप्टन को उसमें शामिल करना जरूरी नहीं समझती।
‘मुद्दों की लड़ाई लड़ता हूं, चाहे सामने कोई भी हो’
पुराने दिनों को याद करते हुए जब परगट सिंह ने खुद कैप्टन का विरोध किया था, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह हमेशा मुद्दों की लड़ाई लड़ते हैं। उन्होंने कहा, “जब देश या पंजाब की बात आती है, तो मैं अपना या पराया नहीं देखता। मुझे जितनी समझ है, मैं अपनी बात रखता हूं और सिस्टम को हिलाने की कोशिश करता हूं।” उन्होंने माना कि बेअदबी जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर उन्होंने और नवजोत कौर ने आवाज उठाई थी, क्योंकि उस समय जो कुछ हुआ, उसके जिम्मेदार कैप्टन ही थे।
वापसी पर क्या बोले परगट?
कैप्टन की कांग्रेस में वापसी की संभावनाओं पर परगट सिंह ने सीधा जवाब देने की बजाय गेंद हाईकमान के पाले में डाल दी। उन्होंने कहा कि इस बारे में सीएलपी (CLP), पार्टी प्रधान और सीनियर नेता ही फैसला ले सकते हैं। वह इस मामले में फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।