भारत इंफो : जालंधर शहर के बस्ती दानिशमंदा इलाके में शुक्रवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के 17 वर्षीय भतीजे विकास की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक विकास, पूर्व विधायक के चचेरे भाई का बेटा था।
देर शाम मची अफरा-तफरी
सूत्रों के मुताबिक, घटना आज शाम की है जब अचानक इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने विकास को घेर लिया। बताया जा रहा है कि हमलावर तेजधार हथियारों से लैस थे और उन्होंने युवक पर ताबड़तोड़ वार किए। सरेआम हुई इस वारदात से आसपास के लोग सहम गए और तुरंत इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
लहूलुहान हालत में विकास को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जख्म गहरे होने के कारण उसकी हालत बेहद नाजुक थी। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
पुरानी रंजिश का शक, CCTV खंगाल रही पुलिस
शुरुआती पुलिस जांच में हत्या के पीछे आपसी रंजिश (Old Enmity) की बात सामने आ रही है। पुलिस इसी को मुख्य वजह मानकर जांच कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस के साथ-साथ उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस घटनास्थल से सबूत जुटाने के साथ-साथ इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हत्यारों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।