भारत इंफो : जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कल बस्ती दानिशमंदा में 17 वर्षीय विकास की चाकू मारकर हत्या के बाद, आज मॉडल हाउस इलाके में गोली चलने का मामला सामने आया है। यहाँ पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया।
लगातार दूसरे दिन दहला वेस्ट हलका
जालंधर वेस्ट में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। कल जहां तीन युवकों ने एक नाबालिग की हत्या कर दी थी, वहीं आज मॉडल हाउस में सरेआम गोलीबारी हुई। इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
मौके पर मौजूद पीड़ित महिला ने जानकारी दी कि विवाद गली में खड़ी इनोवा गाड़ी (Innova) को लेकर शुरू हुआ। पड़ोसी युवक अपनी गाड़ी खड़ी कर रहा था, लेकिन गली में इनोवा खड़ी होने के कारण दूसरी गाड़ी का निकलना मुश्किल हो रहा था। जब पड़ोसी को गाड़ी साइड में करने के लिए कहा गया, तो उसने मना कर दिया और बहस शुरू हो गई।
गुस्से में तोड़ी गाड़ी, फिर चलाई गोली
बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी पड़ोसी ने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने पहले गुस्से में वहां खड़ी सारी गाड़ी तोड़ दी और उसके बाद गोली चला दी। गोली महिला के दामाद को लगी है।
पुलिस जांच में जुटी
गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।