भारत इंफो : जालंधर में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपराधियों ने दिनदहाड़े दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। वेस्ट हलके के मॉडल हाउस में हुई गोलीबारी के महज एक घंटे बाद ही कैंट इलाके में गोलियां चलने से शहर में दहशत का माहौल है।
टिप्पर पर दागी गईं 6 गोलियां
मॉडल हाउस की घटना के तुरंत बाद कैंट के एमसी रोड पर फायरिंग का नया मामला सामने आया है। यहाँ एक टिप्पर को निशाना बनाते हुए उस पर 6 राउंड फायर किए गए। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि इस वारदात को अमृतसर के कुछ युवकों ने अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पार्किंग विवाद में भी चली गोली
इससे पहले, दिन में वेस्ट हलके के मॉडल हाउस इलाके में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गली में इनोवा गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों में बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने पहले गाड़ी में तोड़फोड़ की और फिर गोली चला दी। इस हमले में एक व्यक्ति (शिकायतकर्ता महिला का दामाद) घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कल होने हैं जिला परिषद के चुनाव
पंजाब में 14 दिसंबर यानि कि कल जिला परिषद के चुनाव होने हैं। पर चुनाव से पहले इस तरह की घटनाओं ने लोगों को डरा दिया है। जबकि सभी हथियार जब्त होने चाहिए थे।