भारत इंफो : जालंधर शहर के वेस्ट हलके में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के 17 वर्षीय भतीजे विकास की हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। एडीसीपी-2 परमजीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी धरपकड़ के लिए छापे मारे जा रहे हैं।
दुर्गे के कुएं के पास खूनी संघर्ष
घटना बस्ती दानिशमंदा इलाके में स्थित ‘दुर्गे के कुएं’ के पास की है। पुलिस के अनुसार, बीती रात करीब 10 बजे लसूड़ी मोहल्ला निवासी विकास अंगुराल का इलाके के ही कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। इसी दौरान आरोपी कालू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर विकास पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपी के घर पुलिस की रेड, तलाश जारी
वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी कालू के घर पर देर रात रेड की, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि आरोपी और उसके साथी फरार हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एडीसीपी का बयान: नई धाराओं के तहत मामला दर्ज
एडीसीपी-2 परमजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना डिवीजन नंबर 5 में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एफआईआर संख्या 183 में धारा 103(1) (हत्या), 351(3) और 3(5) लगाई हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।