भारत इंफो : अरुणाचल प्रदेश के अनजॉ (Anjaw) जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। हयुलियांग इलाके में एक ट्रक अनियंत्रित होकर 1000 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में ड्राइवर और क्लीनर समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई है।
हादसा 8 दिसंबर का है, लेकिन इसकी जानकारी गुरुवार को दुनिया के सामने आई, जब एक घायल व्यक्ति ने सेना के कैंप तक पहुंचकर इसकी सूचना दी।
8 दिसंबर को हुआ था हादसा, अब तक 18 शव मिले
यह दुर्घटना 8 दिसंबर को हुई थी। ट्रक के खाई में गिरने के बाद घने जंगल और दुर्गम इलाका होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बचाव दल ने अब तक 18 शव बरामद कर लिए हैं। बाकी शवों की तलाश जारी है।
मौत को मात देकर 2 दिन चला घायल
इस हादसे की जानकारी एक चमत्कारिक रूप से बचे व्यक्ति के कारण मिली। घायल होने के बावजूद, यह शख्स किसी तरह गहरी खाई से बाहर निकला। इसके बाद वह दो दिनों तक पैदल चलता रहा और बुधवार (दिसंबर की रात) को चिपरा स्थित GREF (आर्मी) कैंप पहुंचा। यहां उसने जवानों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
रेस्क्यू टीम को पहुंचने में लगे 10 घंटे
सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह सेना की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटनास्थल चगलगाम से लगभग 12 किलोमीटर आगे है, जो बेहद पहाड़ी और घने जंगलों वाला क्षेत्र है। यहाँ आम तौर पर आवाजाही बहुत कम होती है। रास्ता इतना कठिन था कि सेना की टीम को मौके पर पहुंचने में 10 घंटे से ज्यादा का समय लग गया।