भारत इंफो : चुनाव से ठीक पहले पंजाब के पटियाला में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। पटियाला के SSP वरुण शर्मा को अचानक छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनकी जगह संगरूर के SSP सरताज सिंह को पटियाला का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। यह कदम उस कथित वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद उठाया गया, जिसने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।
विपक्ष की याचिका के बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा
वायरल ऑडियो में कथित तौर पर SSP और DSP स्तर के अधिकारी चुनावों के दौरान विपक्षी उम्मीदवारों के नामांकन रोकने जैसी बातें करते सुनाई दे रहे थे। इस ऑडियो को आधार बनाकर अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। विपक्ष का आरोप है कि अगर यह ऑडियो सही है, तो चुनावी प्रक्रिया गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है।
पुलिस का दावा: ऑडियो फेक, एआई-जनरेटेड
पटियाला पुलिस का कहना है कि यह ऑडियो पूरी तरह फेक है और एआई-जनरेटेड है। पुलिस अधिकारियों ने इसे विपक्ष की ओर से फैलाया गया भ्रम बताया था। हालांकि, अब हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर सभी की निगाहें अदालत की ओर हैं।
चुनाव आयोग आज सौंपेगा रिपोर्ट
इस मामले में आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। चुनाव आयोग अपनी जांच रिपोर्ट अदालत को सौंपेगा, जिसके बाद यह तय होगा कि मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी। चुनावी माहौल के बीच प्रशासनिक फेरबदल से जिले का राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है।