loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

Patiala Viral Audio : हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश, चंडीगढ़ लैब करेगी खुलासा

भारत इंफो : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पटियाला पुलिस की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच चंडीगढ़ स्थित लैब से कराने का आदेश दिया है। अकाली दल ने इस रिकॉर्डिंग को लेकर सवाल उठाए थे और दावा किया था कि पुलिस ने इसे ‘फेक’ करार तो दे दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि इसकी जांच किस लैब या एजेंसी से कराई गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने रिकॉर्डिंग की जांच के आदेश दिए हैं।

एसएसपी वरुण शर्मा पर गिरी गाज, अचानक छुट्टी पर भेजा गया
इस कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग के मामले में पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा पर गाज गिर गई है। उन्हें अचानक छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनकी जगह पर संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चहल को पटियाला के एसएसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पटियाला एसएसपी पर यह एक्शन हाईकोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले हुआ है।

अकाली दल ने जारी की थी रिकॉर्डिंग, धक्केशाही के आरोप
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने एक कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उन्होंने दावा किया था कि यह रिकॉर्डिंग पटियाला पुलिस की एक कॉन्फ्रेंस कॉल मीटिंग की है।

अकाली दल का आरोप था कि इस रिकॉर्डिंग में पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा डीएसपी (DSP) रैंक के अधिकारियों को अकाली उम्मीदवारों के साथ धक्केशाही करने के लिए कह रहे थे, विशेष रूप से नामांकन के वक्त।

नामांकन पत्र फाड़ने और छीनने के निर्देश का आरोप
कथित रिकॉर्डिंग में एसएसपी पुलिसकर्मियों को यह कहते हुए सुने गए थे कि नामांकन पत्र छीनने, फाड़ने या जो भी करना हो, वह उम्मीदवारों के घर, गांव या रास्ते में किया जाए। हालांकि, उन्होंने यह भी निर्देश दिया था कि नामांकन केंद्रों के अंदर इस तरह की कोई हरकत नहीं होनी चाहिए।

पटियाला पुलिस ने पहले इस ऑडियो को AI से बनाया गया ‘फेक’ वीडियो कहकर खारिज कर दिया था। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद इसकी आधिकारिक लैब जांच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *