भारत इंफो : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में स्थित 7 मंजिला बिल्डिंग में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में अब तक लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव दल की टीमें अभी भी इमारत के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई हैं।
आग पर काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड
फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर तैनात हैं और लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि आग अभी पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो पाई है। रेस्क्यू कर्मी इमारत से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं और गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह Terra Drone Indonesia का दफ्तर है, जो खनन और खेती से जुड़े कार्यों के लिए ड्रोन-सर्वे सेवाएं प्रदान करती है।
पहली मंजिल में रखी बैटरियों से भड़की आग
पुलिस के शुरुआती बयान के अनुसार, आग की शुरुआत पहली मंजिल से हुई, जहां बड़ी संख्या में बैटरियां रखी थीं। बैटरियों के गर्म होने या शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी, जो तेजी से फैलती हुई पूरी इमारत के सातवें फ्लोर तक पहुंच गई।
मंजिल-दर-मंजिल तलाशी जारी
फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमें पूरी इमारत की तस्दीकी कर रही हैं। सभी मंजिलों की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं कोई व्यक्ति फंसा न रह गया हो। इमारत को सुरक्षित घोषित करने से पहले प्रत्येक फ्लोर की विस्तृत तलाशी की जा रही है।