भारत इंफो : जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइटें लगातार रद्द चल रही हैं, जिसके कारण दिल्ली एयरपोर्ट के लिए टैक्सी बुकिंग में तेज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। टैक्सी यूनियन प्रधान इशांत के अनुसार, उन्हें रोजाना 50 के करीब बुकिंग मिल रही हैं, जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या 10 के आसपास होती थी।
टैक्सी यूनियनों पर बढ़ा दबाव
बावा टैक्सी यूनियन के प्रधान का कहना है कि जालंधर से घरेलू उड़ानों से जाने वालों की संख्या आमतौर पर कम होती है, लेकिन इंडिगो उड़ानें रद्द होने के बाद अचानक दिल्ली जाने वालों की पूछताछ बढ़ गई है। उनके अनुसार, रोजाना 15 से 20 टैक्सियां केवल दिल्ली एयरपोर्ट के लिए बुक हो रही हैं। आदमपुर से उड़ानें शुरू होने के बाद लोग सीधा हवाई मार्ग से दिल्ली जा रहे थे, लेकिन मौजूदा रद्दीकरण से सड़क मार्ग वापस प्राथमिक विकल्प बन गया है।
इंटरनेशनल यात्रियों की भी बढ़ी भीड़
जालंधर शहर में इंटरनेशनल ट्रैवलर्स की संख्या अधिक है, जिसके चलते इंडो-कनाडियन बस सर्विस पर भी दबाव बढ़ गया है। बस स्टैंड के पास स्थित इस सर्विस सेंटर पर सुबह से ही भीड़ नजर आई। कई यात्रियों ने बताया कि उनकी दिल्ली से इंटरनेशनल फ्लाइट है, और चूंकि उन्होंने इंडिगो की टिकट नहीं ली थी, इसलिए वे बस के माध्यम से दिल्ली पहुंचकर एयर इंडिया या अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से यात्रा कर रहे हैं।