भारत इंफो : गुजरात के जामनगर में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और विसावदर से विधायक गोपाल इटालिया की जनसभा उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने मंच की ओर जूता फेंक दिया। घटना के तुरंत बाद सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हमलावर की पहचान कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में हुई है। इटालिया अपने समर्थकों के बीच भाषण दे रहे थे, तभी आरोपी ने अचानक उन पर जूता फेंककर हमला किया।
AAP कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा
हमले के बाद मौके पर मौजूद AAP कार्यकर्ता भड़क उठे। उन्होंने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। कुछ देर तक दोनों पक्षों के समर्थकों में कहासुनी और धक्का-मुक्की जारी रही।
सियासी तापमान बढ़ा
घटना के बाद स्थानीय राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। रैली में हुए इस हमले को लेकर दोनों दलों के बीच बयानबाज़ी शुरू हो गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।