भारत इंफो : जालंधर जवाहर नगर मार्केट स्थित मशहूर बंसल स्वीट्स पर शुक्रवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। आरोप है कि दुकान पूरी तरह नाजायज कब्ज़े पर बनी थी और शुरुआत से ही विवादों में रही। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी शिकायत दर्ज की गई थी। अब नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और डिच मशीन से अवैध निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया।
सड़क और पार्किंग एरिया पर कब्ज़े का आरोप
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दुकान प्रबंधन ने न सिर्फ अवैध निर्माण किया बल्कि सड़क और पार्किंग क्षेत्र पर भी कब्ज़ा कर रखा था। दुकान के बाहर चौपाटी जैसा सेटअप बनाकर रास्ता संकरा कर दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
शहर में अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं- नगर निगम
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि शहर में कहीं भी अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
क्या है पूरा मामला?
जवाहर नगर का यह स्थान पहले भी विवादों में रहा है। यहां मौजूद विवादित HEAT 7 इमारत को गिराए जाने के बाद इसी जगह बंसल स्वीट्स खोली गई थी। शिकायतों में कहा गया कि पिछले दो दशकों से इस स्थान पर सड़क पर कब्ज़ा, बिना मंजूरी निर्माण और मुख्य रास्ते को दुकान की ओर मोड़ने जैसी अनियमितताएं जारी थीं। नगर निगम ने पहले भी इस जगह को लेकर कई खामियां पहचानी थीं, लेकिन नए मालिक द्वारा फिर वही गलतियां दोहराई गईं।