Thursday, December 18, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

कनाडा में सनसनी! पंजाबी युवक जसकरण की गोली मारकर हत्या, पूरा इलाका सहमा

भारत इंफो : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में शुक्रवार देर रात एक पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय जसकरण सिंह बारिंग के रूप में हुई है, जो चिलीवैक का निवासी था।

रिहायशी इलाके में हुई वारदात
पुलिस को रात करीब 11:40 बजे 152 स्ट्रीट पर 104 एवेन्यू के पास एक रिहायशी इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली थी। जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने जसकरण बारिंग को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया। मौके पर आपातकालीन चिकित्सा सहायता देने के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

संगठित अपराध से जुड़े तार
इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह घटना टारगेटेड थी और यह इलाके में संगठित आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी हो सकती है। पुलिस ने यह भी बताया है कि मृतक के संभवतः ड्रग ट्रैफिकिंग से गहरे संबंध थे। घटना के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई शुरू कर दी है और संदिग्धों को ढूंढने की कोशिश भी शुरू कर दी है।

हत्या में इस्तेमाल वाहन को जलाया गया
हमले के लगभग 15 मिनट बाद पुलिस को 136th स्ट्रीट और 115th एवेन्यू के पास एक जलता हुआ डॉज रैम पिकअप ट्रक मिला। पुलिस इसे हत्या की वारदात से जोड़कर देख रही है, आशंका है कि हमलावर इसी वाहन का इस्तेमाल कर मौके से फरार हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *