loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

आय से अधिक संपत्ति मामला : पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को झटका, करीबी हरप्रीत गुलाटी अरेस्ट

भारत इंफो : आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मजीठिया के एक करीबी सहयोगी हरप्रीत सिंह गुलाटी को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरी ओर विजिलेंस मजीठिया के साले गजपत सिंह ग्रेवाल को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी में है, जिसके लिए मोहाली जिला अदालत में एक आवेदन दायर किया गया है।

करीबी गुलाटी गिरफ्तार, ऐसे किया था पैसों का लेन-देन
विजिलेंस ब्यूरो ने मजीठिया के करीबी माने जाने वाले हरप्रीत सिंह गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि मजीठिया ने गुलाटी के माध्यम से ही अपने अवैध पैसों का लेन-देन किया था। यह पैसा ‘आकाश स्प्रीति’, ‘यू वी एंटरप्राइज’ और ‘ए डी एंटरप्राइजेज’ नामक शराब कंपनियों के जरिए ट्रांसफर किया गया था। जांच के अनुसार, गुलाटी ने पूर्व मंत्री को शिमला और दिल्ली में कई संपत्तियाँ बनाने में भी मदद की थी।

साले गजपत ग्रेवाल को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी
बिक्रम सिंह मजीठिया के साले गजपत सिंह ग्रेवाल की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस लंबे समय से प्रयास कर रही है। अब विजिलेंस ने उन्हें भगोड़ा (Proclaimed Offender) घोषित कराने के लिए मोहाली कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका पर कोर्ट में 1 दिसंबर को सुनवाई होगी। ग्रेवाल को कुछ समय पहले ही इस केस में नामजद किया गया था और उन पर आपराधिक साजिश रचने की धाराएँ लगाई गई थीं।

विजिलेंस ने कोर्ट में दिए ये तर्क
विजिलेंस की याचिका में कहा गया है कि आरोपी गजपत सिंह ग्रेवाल को पूछताछ के लिए तलब करने हेतु विभिन्न पतों पर समन भेजे गए थे। इन पतों में उनका संगरूर स्थित आवास, बसंत विहार दिल्ली और डिफेंस कॉलोनी दिल्ली शामिल हैं।

याचिका में तर्क दिया गया है कि नामजद किए जाने और आपराधिक साजिश रचने की धारा लगाए जाने के बाद भी आरोपी गजपत सिंह ग्रेवाल पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए। समन जारी होने के बावजूद लगातार पेश न होने के कारण अब उन्हें दोबारा तलब किया गया है और साथ ही भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *