भारत इंफो : पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रविवार को बंगाल के खिलाफ खेलते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में अभिषेक ने तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 52 गेंदों में 148 रन बनाए। उनकी इस विस्फोटक पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
12 गेंद पर फिफ्टी, 32 पर शतक
अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी के दौरान गति और आक्रामकता का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने केवल 12 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट 425.00 का रहा। यह मेंस टी-20 क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज और भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
इसके बाद उन्होंने 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से महज 32 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। अभिषेक 52 गेंदों में 8 चौके और 16 छक्कों की मदद से 148 रन बनाकर आउट हुए।
युवराज सिंह के एलीट क्लब में एंट्री
12 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के साथ ही अभिषेक शर्मा ने भारत के महान बल्लेबाज युवराज सिंह के एलीट क्लब में जगह बना ली है। युवराज सिंह ने साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में ही फिफ्टी पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, युवराज का कारनामा अंतर्राष्ट्रीय मैच में था, जबकि अभिषेक ने यह रिकॉर्ड घरेलू टूर्नामेंट में हासिल किया है।
पंजाब ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर
अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारी की बदौलत पंजाब की टीम एक विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर 205 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसकी मदद से पंजाब ने 20 ओवर में 310 रन बोर्ड पर लगा दिए।