Saturday, December 20, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की रिमांड 7 दिन बढ़ी, जान का खतरा देख NIA हेडक्वार्टर में हुई सुनवाई

भारत इंफो : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की रिमांड अवधि 7 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पेशी के दौरान विरोधी गैंग अनमोल पर हमला कर सकते हैं। इसी खतरे को भांपते हुए पटियाला हाउस कोर्ट की स्पेशल NIA जज ने अदालत परिसर के बजाय NIA मुख्यालय में ही सुनवाई की। कोर्ट के आदेश के बाद अनमोल अब 5 दिसंबर तक रिमांड पर रहेगा।

सलमान खान फायरिंग और बाबा सिद्दीकी केस में पूछताछ जारी

अनमोल बिश्नोई को हाल ही में अमेरिका से प्रत्यर्पित कर (डिपोर्ट करके) भारत लाया गया है। वह कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में मुख्य आरोपी है। इनमें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटनाएं प्रमुख हैं। NIA का कहना है कि अनमोल से पूछताछ बेहद अहम है, क्योंकि इससे गैंगस्टर नेटवर्क, टेरर फंडिंग और विदेशों से संचालित हो रही आपराधिक गतिविधियों के बड़े राज खुलने की उम्मीद है।

कोर्ट के कड़े निर्देश: रूट की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य

अनमोल की सुरक्षा को लेकर कोर्ट ने पहले दिन से ही कड़े रुख अपनाए हैं। जब उसे पहली बार रिमांड पर लिया गया था, तब कोर्ट ने NIA को सख्त निर्देश दिए थे। इनमें शामिल हैं:

  • हर 48 घंटे में आरोपी का मेडिकल परीक्षण।

  • कोर्ट में पेशी के दौरान पूरे रूट की वीडियो रिकॉर्डिंग।

  • पेशी से पहले कोर्ट को रूट की जानकारी देना।

  • सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत विवरण सौंपना।

बंबिहा गैंग से दुश्मनी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बंबिहा गैंग समेत कई अन्य गिरोहों से पुरानी और खूनी दुश्मनी है। सुरक्षा एजेंसियों के पास इनपुट है कि अनमोल की कोर्ट पेशी के दौरान विरोधी गुट उस पर हमला कर सकते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियां फूंक-फूंककर कदम रख रही हैं और सुरक्षा कारणों से ही NIA मुख्यालय को अस्थायी कोर्ट घोषित कर सुनवाई पूरी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *