भारत इंफो : जालंधर के वेस्ट हलके में 13 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में पंजाब सरकार ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है। दुख की इस घड़ी में परिवार को संबल देने के लिए सरकार ने बच्ची की मां को पक्की सरकारी नौकरी और परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
यह ऐलान पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया। वे मिट्ठू बस्ती स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में आयोजित बच्ची की अंतिम अरदास में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अन्य नेता भी मौजूद रहे।
मां को मिलेगी पक्की नौकरी, परिवार को आर्थिक मदद
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परिवार ने जो खोया है, उसकी भरपाई असंभव है, लेकिन सरकार उनकी मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मंत्री ने मौके पर ही घोषणा की कि:
• बच्ची की मां को जल्द ही पक्की सरकारी नौकरी दी जाएगी।
• परिवार को आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जाएगी।
मां के सहारे के लिए भाई का तबादला
सरकार ने मानवीय आधार पर एक और अहम फैसला लिया है। मृतका का भाई, जो अब तक आदमपुर एसडीएम (SDM) ऑफिस में तैनात था, उसका तबादला (Transfer) जालंधर कर दिया गया है।
सरकार का मानना है कि इस भयानक हादसे के बाद मां को भावनात्मक सहारे की सख्त जरूरत है। बेटे की पोस्टिंग घर के पास होने से वह अपनी मां का ख्याल रख सकेगा। मंत्री मोहिंदर भगत ने परिवार को आश्वस्त किया कि पंजाब सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।