भारत इंफो : हरियाणा में वीआईपी नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी ने एक बार फिर नए मुकाम छू लिए हैं। बुधवार को हुई साप्ताहिक नीलामी में फैंसी नंबर HR88B8888 ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1.17 करोड़ की अभूतपूर्व बोली हासिल की। यह अब तक देश में किसी भी वाहन नंबर के लिए लगी सबसे महंगी बोली मानी जा रही है।
45 लोगों ने इस नंबर के लिए मारी बाजी
चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र का यह नंबर नीलामी में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। कुल 45 लोगों ने इस वीआईपी नंबर के लिए आवेदन किया था। नीलामी शुरू होते ही दोपहर तक इसकी कीमत 88 लाख रुपये तक पहुंच गई थी, जबकि शाम 5 बजे बोली समाप्त होते-होते यह 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर थमी।
कैसे होती है वीआईपी नंबरों की नीलामी?
वीआईपी नंबर लेने के इच्छुक व्यक्तियों को सबसे पहले 4,500 रुपये का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। नीलामी पांच दिनों तक चलती है, जिसमें प्रतिभागी अपने पसंदीदा नंबर पर बोली लगाते हैं। हर दिन बोली की कीमत बदलती रहती है और अंत में उच्चतम बोली लगाने वाला नंबर हासिल करता है।
फीस जमा न करवाने पर बड़ी पेनल्टी
नीलामी जीतने वाला प्रतिभागी पांच दिनों की अवधि के भीतर अपनी जीती हुई बोली की राशि जमा कर नंबर को ब्लॉक करवा सकता है। तय समय में भुगतान न करने पर उसकी 4,500 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस जब्त हो जाती है। हाल ही में ‘HR22W2222’ नंबर 37.91 लाख रुपये में बिका था, जो हरियाणा में महंगे वीआईपी नंबरों की लगातार बढ़ती मांग को दर्शाता है।