loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 21°C
Breaking News

जालंधर में मानवता शर्मसार : पड़ोसी के घर में मिली 13 साल की बच्ची का शव, रेप के बाद हत्या का अंदेशा

जालंधर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ 13 साल की एक बच्ची का शव पड़ोसी के घर के वॉशरूम से बरामद हुआ। परिवार ने आरोप लगाया है कि बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भारी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोपी के घर पर पथराव भी किया।

CCTV फुटेज से गहराया शक

परिवार द्वारा पुलिस को सौंपे गए फुटेज में बच्ची शाम को ब्लैक ड्रेस में आरोपी (उम्र लगभग 48 वर्ष) के घर जाती दिख रही है।फुटेज में बच्ची घर के अंदर जाती तो दिखी, लेकिन एक घंटे बाद भी बाहर नहीं निकली। इसी आधार पर शक गहराया। उस समय आरोपी की पत्नी घर पर नहीं थी, वह मायके गई हुई थी।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पड़ोसियों के मुताबिक, जब पुलिस ने पहली बार आरोपी के घर की तलाशी ली, तो उन्होंने बाहर आकर कहा कि “अंदर कोई नहीं है।”

लोगों ने खुद ढूंढा शव

पुलिस की बात पर विश्वास न करते हुए जब भीड़ ने हंगामा किया और खुद घर के अंदर जाकर तलाश की, तो बच्ची का शव वॉशरूम में पड़ा मिला। इसी बात से गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

भीड़ का गुस्सा और आरोपी की पिटाई

आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को घर से बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया और वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। लोग आरोपी को मौके पर ही “तेल डालकर जला देने” की बात पर अड़ गए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को भीड़ से बचाया और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।

देर रात तक लोगों का प्रदर्शन

गुस्साए लोगों ने रात 1 बजे तक प्रदर्शन किया और पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर सरकार विरोधी नारे लगाए। भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

पीड़ित परिवार के लिए यह दोहरी मार है। बच्ची के पिता का पिछले साल ही निधन हुआ था। घर में अब केवल मां और भाई बचे हैं। बेटी का शव देखते ही मां बेसुध हो गई। पूरे मोहल्ले ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आरोपी के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है।

पुलिस ने कहा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

ADCP हरिंदर गिल ने घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि बच्ची के गले पर निशान मिले हैं, जिससे हत्या की बात साफ होती है। रेप की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा ताकि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके। फिलहाल पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *