Saturday, December 20, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

सोढल की सड़क पर डर का माहौल: हथियारबंद बदमाशों ने डीसी ऑफिस कर्मचारी के घर पर किया हमला!

भारत इंफो : जालंधर में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सोढल क्षेत्र में कार सवार कुछ असामाजिक तत्वों ने एक घर को निशाना बनाकर जमकर तोड़फोड़ की। हमलावर तेजधार हथियारों और ईंटों से लैस थे और उन्होंने घर के बाहरी हिस्से पर कई बार वार किए।

बुजुर्ग सदस्यों ने छत पर भागकर बचाई जान
जिस घर पर हमला हुआ, वह डीसी ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी का है। घटना के समय घर में केवल बुजुर्ग सदस्य मौजूद थे। अचानक हुए हमले से डरकर वे छत पर चढ़ गए और वहीं छिपकर अपनी जान बचाई। हमलावरों ने उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकियां भी दीं।

घर में जबरन घुसकर बाइक तोड़ी
गवाहों के मुताबिक, कार में आए 4–5 युवक पहले घर के बाहर शोर-शराबा करते रहे। इसके बाद वे जबरन घर में घुस गए और वहां खड़ी एक बाइक को बुरी तरह तोड़ दिया। तलवारें और ईंटें लेकर आए युवकों को देखकर आसपास के लोग भी सहम गए।

CCTV फुटेज में कैद घटना, पुलिस पर उठे सवाल
वारदात नजदीक लगे CCTV कैमरे में साफ कैद हो गई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि युवक हथियार लहराते हुए घर के गेट और दीवारों पर हमला कर रहे हैं। खुलेआम हुई इस घटना से इलाके में भय का माहौल है। पड़ोसी डर के कारण घर से बाहर नहीं निकले। इस वारदात ने शहर में पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *