भारत इंफो : राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को भारी चुनौती देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। साकेत जिला न्यायालय और तीस हज़ारी कोर्ट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए। धमकी के बाद सभी जिला अदालत परिसरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस व पैरामिलिट्री बलों को तुरंत तैनात किया गया।
साकेत कोर्ट में बम निरोधक दस्ते की कार्रवाई तेज
धमकी ईमेल मिलते ही साकेत कोर्ट परिसर में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया। परिसर के हर सेक्शन की जांच की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके। दिल्ली पुलिस के अनुसार, पूरे शहर में सतर्कता बढ़ाई गई है, खासकर न्यायालय परिसरों और भीड़भाड़ वाले संवेदनशील इलाकों में।
CRPF के दो स्कूलों को भी मिला धमकी भरा ईमेल
धमकी सिर्फ अदालतों तक सीमित नहीं रही। मंगलवार को द्वारका और प्रशांत विहार स्थित CRPF के दो स्कूलों को भी बम धमकी वाले ईमेल भेजे गए। दोनों स्कूलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।
छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
लाल किले धमाके के बाद NCR में बढ़ी चिंता
कुछ दिनों पहले लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पहले से ही दिल्ली-एनसीआर में दहशत और सतर्कता का माहौल है। फरीदाबाद, लखनऊ और सहारनपुर तक पुलिस एवं केंद्रीय एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं और कई गिरफ्तारी भी की जा चुकी हैं।
ऐसे तनावपूर्ण माहौल में लगातार धमकी भरे ईमेल मिलना सुरक्षा एजेंसियों की चिंता को और गहरा कर रहा है।
जांच जारी, साइबर सेल सक्रिय
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ईमेल भेजने वाले स्रोत और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच के लिए सभी तकनीकी संसाधन लगाए गए हैं।