भारत इंफो : पंजाब CM भगवंत मान की सड़क निर्माण की गुणवत्ता की निगरानी के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वॉड अब एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। सोमवार को टीम ने मानसा के मार्केट कमेटी भीखी के माखा चहलां विशेष संपर्क मार्ग का औचक निरीक्षण किया, जहां गंभीर खामियां सामने आईं। खराब क्वालिटी पाए जाने पर पंजाब मंडी बोर्ड के JE गुरप्रीत सिंह को तुरंत प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया गया।
SDO पर भी गिरी गाज, सभी कार्य वापस
फ्लाइंग स्क्वॉड ने SDO को नोटिस जारी किया है। साथ ही SDO के अधीन चल रहे सभी कार्य तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर भी मौके पर मौजूद थे।
जांच के दौरान टीम ने सड़क किनारे बर्म की कमियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारी वाहनों की आवाजाही होने पर सड़क तेजी से क्षतिग्रस्त हो सकती है। इसके बाद सड़क की मजबूती और परतों की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल लिया गया।
कॉन्ट्रैक्टर से सख्त सवाल-जवाब
फ्लाइंग स्क्वॉड ने एक वर्ग गज क्षेत्र की पैमाइश कर सड़क को उखाड़ा और उसकी ‘लुक’ निकाली। यह प्रक्रिया सड़क की वास्तविक गुणवत्ता का पता लगाने के लिए की गई। जांच के दौरान कॉन्ट्रैक्टर से पूछा गया कि सड़क पर पीसी डालने के बाद अपेक्षित वेट कितना होना चाहिए।
ठेकेदार ने 4800 ग्राम बताया, जबकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सील कोट के बाद वेट 5250 ग्राम होना चाहिए। टीम ने बताया कि सड़क पर सील कोट बिल्कुल फ्रेश पड़ा था, फिर भी वेट मानकों से कम था। फ्लाइंग स्क्वॉड ने मौके पर ही सैंपल को सील कर अटैच किया। आगे की कार्रवाई इसी रिपोर्ट के आधार पर होगी।