loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

अमेरिका का बड़ा एक्शन: 17 हज़ार लाइसेंस रद्द… सबसे ज्यादा निशाने पर भारतीय ड्राइवर!

भारत इंफो : अमेरिका में ट्रकिंग इंडस्ट्री पर बड़ा प्रभाव डालने वाला कदम उठाते हुए कैलिफ़ोर्निया प्रशासन ने करीब 17,000 विदेशी ट्रक ड्राइवरों के कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस फैसले से बड़ी संख्या में भारतीय और भारतीय मूल के ड्राइवर प्रभावित हो सकते हैं, जिन्होंने बीते वर्षों में अमेरिकी ट्रकिंग सेक्टर की कमी को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई थी।
राज्य सरकार ने यह कार्रवाई गंभीर सड़क हादसों, लाइसेंस अनियमितताओं और अवैध ड्राइविंग से जुड़ी बढ़ती चिंताओं के चलते की है।

क्यों उठाया जा रहा है सख्त कदम?

कैलिफ़ोर्निया में हाल ही में कई घातक हादसे सामने आए जिनमें अवैध विदेशी ट्रक ड्राइवर शामिल पाए गए। जांच में सामने आया कि कई ड्राइवरों के लाइसेंस की वैधता उनके अमेरिका में रहने की अनुमति से ज्यादा दर्ज की गई थी, जो एक बड़ी विसंगति और सुरक्षा जोखिम है। इस आधार पर राज्य ने ऐसे लाइसेंसों को अवैध मानते हुए उन्हें रद्द करना जरूरी बताया।

भारतीय ड्राइवरों पर सबसे ज्यादा असर क्यों?

हालांकि राज्य ने किसी देश का नाम आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है, लेकिन ट्रकिंग इंडस्ट्री में भारत और विशेषकर सिख समुदाय की बड़ी मौजूदगी को देखते हुए माना जा रहा है कि इस कदम का सीधा असर भारतीय ट्रक ड्राइवरों पर पड़ेगा। पुरानी रिपोर्टों के अनुसार, पिछले एक दशक में भारत से आए ड्राइवरों ने अमेरिका में ट्रक चालकों की भारी कमी को पूरा किया था।

गवर्नर न्यूजॉम का बयान

कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने कहा कि कई विदेशी ड्राइवरों को ऐसे लाइसेंस दिए गए जो उनकी वास्तविक वीज़ा अवधि से अधिक समय तक वैध थे।राज्य परिवहन विभाग ने भी पुष्टि की कि यह नियम उल्लंघन है और सुरक्षा के लिहाज से उन्हें रद्द करना अनिवार्य है।

हाल की दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद

कुछ दिनों पहले एक भारतीय अवैध ट्रक ड्राइवर के चलते हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी।इस घटना के बाद अवैध लाइसेंस, नियम उल्लंघन और विदेशी ड्राइवरों की जांच को लेकर बहस तेज हो गई। यह मुद्दा अब ट्रंप प्रशासन और डेमोक्रेट सरकार के बीच टकराव का कारण भी बन चुका है।

अंग्रेजी दक्षता और फंडिंग विवाद

  • 2025 में करीब 7,000 अमेरिकी ट्रक ड्राइवर अंग्रेजी दक्षता परीक्षण में फेल होने के बाद नौकरी से बाहर कर दिए गए थे।
  • सरकार ने कैलिफ़ोर्निया की 40 मिलियन डॉलर की फंडिंग रोक दी, यह आरोप लगाते हुए कि राज्य अंग्रेजी भाषा नियम लागू नहीं कर रहा।
  • साथ ही चेतावनी दी कि यदि अवैध लाइसेंस रद्द नहीं किए गए तो 160 मिलियन डॉलर की वसूली की जाएगी।

नए वीज़ा नियमों से बढ़ी मुश्किलें

सितंबर 2025 से लागू हुए नए नियमों के तहत केवल तीन श्रेणी के वीज़ा धारक ही कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए योग्य माने जाएंगे:

  1. H-2A – अस्थायी कृषि श्रमिक
  2. H-2B – अस्थायी गैर-कृषि श्रमिक
  3. E-2 – अमेरिकी व्यवसाय में निवेश करने वाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *