भारत इंफो : चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के बाहर सोमवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए जब छात्रों ने सीनेट इलेक्शन की तारीखों की घोषणा की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन का ऐलान पहले से किया गया था, जिसके चलते बड़ी संख्या में छात्र और विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के गेटों पर जुट गए।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच तीखी झड़प हो गई। पुलिस ने 2 नंबर गेट से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जिसके बाद माहौल और गरम हो गया। गुस्साए छात्रों ने PGI के सामने 1 नंबर गेट तोड़कर यूनिवर्सिटी के अंदर प्रवेश किया, जिससे पुलिस को स्थिति संभालने में दिक्कतें आईं।
तनाव बढ़ता देख चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। इस बीच निहंग संगठनों ने भी छात्रों के समर्थन में उतरने का ऐलान किया। हालांकि, चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस ने निहंगों के जत्थे को बुड़ैल जेल के पास रोक दिया, जहां भारी बैरिकेडिंग की गई है। दोनों पक्षों के आमने-सामने आने से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।