Saturday, December 20, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 13°C
Breaking News

पंजाब में इलेक्शन कमीशन का बड़ा एक्शन, इस जिले के SSP को किया सस्पेंड

भारत इंफो : तरनतारन उपचुनाव से ठीक पहले जिले से बड़ी खबर सामने आई है। मतदान से मात्र तीन दिन पहले भारत निर्वाचन आयोग ने जिले की एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को उनके पद से निलंबित कर दिया है। उनकी जगह अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर (आईपीएस) को तरनतारन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह फैसला अचानक लिया गया है, जिसे चुनावी माहौल में एक अहम और सख्त कदम माना जा रहा है।

डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को करीब दो महीने पहले ही तरनतारन जिले की जिम्मेदारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी को शिरोमणि अकाली दल ने एक दिन पहले शिकायत सौंपी थी। पार्टी ने आरोप लगाया था कि एसएसपी सरकार के दबाव में काम कर रही हैं और अकाली कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा रही हैं।

शिकायत की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि तरनतारन उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना और नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *