loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

तरनतारन उपचुनाव के बीच बवाल: चुनाव प्रभारी पर पेट्रोल बम से हमला, बाल-बाल बचे

भारत इंफो : तरनतारन जिले में उपचुनाव के दौरान तनावपूर्ण माहौल के बीच हिंसा की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, वारिस पंजाब जत्थेबंदी के चुनाव प्रभारी सुखदेव सिंह पर अमृतसर हाईवे के पास अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम से हमला किया।

हमले के तुरंत बाद उनकी कार में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि सुखदेव सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से बाहर छलांग लगाई, जिससे उनकी जान तो बच गई, लेकिन वे गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना के बाद सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि हमले की निष्पक्ष जांच हो और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। तरसेम सिंह ने यह भी आशंका जताई है कि यह हमला किसी विपक्षी दल की साजिश हो सकता है।

वहीं, पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि उपचुनाव के दौरान किसी और अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *