loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

कांग्रेस सांसद राजा वड़िंग के खिलाफ FIR, पूर्व गृहमंत्री पर बयान से मचा राजनीतिक तूफान

भारत इंफो : कांग्रेस के पंजाब प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ कपूरथला में FIR दर्ज की गई है। यह कार्रवाई वड़िंग द्वारा पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते हुई है। शिकायत बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने दर्ज करवाई है।

उपचुनाव प्रचार के दौरान दिया था विवादित बयान

राजा वड़िंग ने हाल ही में तरनतारन में चुनाव प्रचार के दौरान भाषण देते हुए कहा था – “सुना है बूटा सिंह का नाम, एक बूटा सिंह होता था, मजहबी सिख, बाल्मीकि मजहबी सिख, रंग उसका बहुत काला होता था… भैंसों को चारे के बंडल डालता था चारे के, गुरबाणी में आता है रंगरेटे गुरु के बेटे और कांग्रेस ने देश का गृह मंत्री बनाया।” वड़िंग के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में भारी बवाल मच गया था।

SC आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि यह मामला सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से 6 नवंबर को जवाब तलब किया है। साथ ही, तरनतारन के रिटर्निंग अधिकारी से भी 4 नवंबर तक इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।

राजा वड़िंग मांग चुके हैं माफी

मामले के तूल पकड़ने के बाद राजा वड़िंग ने वीडियो जारी कर बेशर्त माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि बूटा सिंह उनके पिता के समान हैं और उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। अगर किसी को उनके बयान से दुख हुआ है तो वह माफी मांगने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *