भारत इंफो : अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले महीने हुए भीषण सड़क हादसे के मामले में नया खुलासा हुआ है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर जशनप्रीत सिंह हादसे के वक्त नशे में नहीं था, जैसा कि शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था। हालांकि, उस पर लापरवाही से की गई हत्या (Negligent Homicide) का आरोप अब भी विचाराधीन है।
तीन लोगों की मौत, कई घायल
यह हादसा 21 अक्तूबर को हुआ था, जब 21 वर्षीय जशनप्रीत सिंह, यूबा सिटी निवासी, को नशे की हालत में वाहन चलाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, उसके ट्रक की लापरवाही से ड्राइविंग के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
जांच रिपोर्ट ने बदल दी कहानी
हालिया जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि जशनप्रीत सिंह के खून में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ के संकेत नहीं मिले। इससे पहले की शुरुआती रिपोर्टों में उसके नशे में होने की बात कही गई थी, जो अब गलत साबित हुई है।
अभी जारी है जांच, अदालत करेगी फैसला
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि जांच अभी जारी है और यह तय करने के लिए कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है कि हादसे के लिए जशनप्रीत किस हद तक जिम्मेदार है। अंतिम फैसला अदालत के निर्देशों के बाद ही होगा।