loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 21°C
Breaking News

अमेरिका में पंजाबियों पर मंडराया खतरा! ट्रक चलाने के लिए इंग्लिश बोलना जरूरी, हजारों के लाइसेंस सस्पेंड

भारत इंफो : अमेरिका में बसे पंजाबी ड्राइवरों के लिए झटका देने वाली खबर सामने आई है। अमेरिकी सरकार ने ट्रक ड्राइवरों के लिए नए सख्त नियम लागू किए हैं। अब ट्रक ड्राइवरों को इंग्लिश बोलने और ट्रैफिक साइन समझने की क्षमता साबित करनी होगी। नियमों के मुताबिक, जो ड्राइवर इंग्लिश टेस्ट में फेल होंगे, उनके लाइसेंस तुरंत रद्द किए जा सकते हैं।

सड़क हादसों के बाद लिया गया फैसला

अमेरिकी प्रशासन ने यह कदम हाल में बढ़े सड़क हादसों के बाद उठाया है। जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में पंजाब मूल के कई ट्रक ड्राइवर सड़क दुर्घटनाओं में शामिल पाए गए। इसी कारण सरकार ने इंग्लिश स्पीकिंग टेस्ट को अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। अब पुलिस टीम सड़क पर ही ट्रक रोककर ड्राइवरों से यह टेस्ट ले रही है।

हजारों ड्राइवर फेल, लाइसेंस हुए सस्पेंड

ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी सीन डफी के अनुसार, अब तक 7,000 से ज्यादा विदेशी ड्राइवर इंग्लिश टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते उनके लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई ड्राइवर न तो इंग्लिश में बातचीत कर सके और न ही ट्रैफिक साइन की पहचान कर पाए।

ट्रम्प प्रशासन ने दी सख्त मंजूरी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 25 जून 2025 से यह नियम अनिवार्य रूप से लागू करने की मंजूरी दी है। ट्रम्प प्रशासन के मुताबिक, ओबामा कार्यकाल में इस नियम को सख्ती से लागू नहीं किया गया था, जिसके कारण ट्रक दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ। अब नया नियम लागू होने के बाद हर ड्राइवर को ऑन-रोड इंग्लिश टेस्ट देना होगा। फेल पाए जाने पर ड्राइवर को तुरंत ट्रक से उतार दिया जाएगा।

कैलिफोर्निया ने जताया विरोध

हालांकि, कैलिफोर्निया राज्य ने इस नियम का विरोध किया है। यहां ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंग्लिश को पूरी तरह अनिवार्य नहीं माना गया है। केवल बेसिक इंग्लिश टेस्ट लिया जाता है और थोड़ी बहुत इंग्लिश जानने वाले भी लाइसेंस पा सकते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर भारतीय ड्राइवर कैलिफोर्निया में ही लाइसेंस बनवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *