भारत इंफो : पंजाब में 5 नवंबर (बुधवार) को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। यह छुट्टी श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर की गई है। इस दिन राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।
4 नंवबर को भी रहेगी छुट्टी
वहीं श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाले जा रहे नगर कीर्तन के मद्देनजर मंगलवार 4 नवंबर को छुट्टी घोषित की गई है। यह छुट्टी केवल सुल्तानपुर लोधी में रहेगी। कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाले जा रहे नगर कीर्तन के मद्देनजर सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन के सरकारी, गैर-सरकारी, स्कूल/कॉलेजों में 4 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है।