भारत इंफो : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के चुनाव में एक बार फिर एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने जीत दर्ज की है। वे लगातार पांचवीं बार SGPC के प्रधान बने हैं। धामी ने अकाली दल (पुनर सुरजीत) के उम्मीदवार मिट्ठू सिंह को 99 वोटों के बड़े अंतर से हराया। चुनाव में धामी को 117 वोटें मिलीं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी मिट्ठू सिंह को केवल 18 वोटें हासिल हुईं।
चुनाव की शुरुआत में हरजिंदर सिंह धामी ने सदस्यों से हाथ खड़े कर मतदान प्रक्रिया पूरी करने की अपील की थी। हालांकि, इस अपील को खारिज कर दिया गया, जिसके बाद चुनाव वोटिंग के माध्यम से संपन्न हुआ।
अकाली दल के नेताओं ने जताई खुशी
अकाली दल नेता दलजीत सिंह चीमा ने धामी की जीत को पार्टी की बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी कामयाबी है। पिछले साल विरोधी पक्ष को 33 वोटें मिली थीं, जबकि इस बार वह संख्या घटकर 18 रह गई। यह दर्शाता है कि धामी पर सदस्यों का भरोसा और मजबूत हुआ है। सुखबीर सिंह बादल ने सभी सदस्यों की राय से धामी का नाम घोषित किया था और उन्हें जबरदस्त समर्थन मिला।