भारत इन्फो : पंजाब में सरकारी बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways), पनबस (PunBus) और पीआरटीसी (PRTC) के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियनों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। कर्मचारियों ने 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के बाद बसें बंद रखने की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
चेतावनी – टेंडर जारी हुआ तो बंद होंगी सभी बसें
यूनियन के प्रधान जोध सिंह ने ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर साफ कहा है कि अगर विभाग 31 अक्टूबर को किलोमीटर स्कीम के तहत बसों को शामिल करने के लिए दोबारा टेंडर जारी करता है, तो सभी बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।
यूनियन कई महीनों से इस स्कीम का विरोध कर रही है और इसे कर्मचारियों के हितों के खिलाफ बता रही है।
निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप
ठेका कर्मचारियों का कहना है कि किलोमीटर स्कीम के जरिए सरकार बार-बार टेंडर निकालकर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। उनका आरोप है कि यह स्कीम सरकारी बस सेवाओं को धीरे-धीरे निजी हाथों में सौंपने की साजिश है।
“स्थायी भर्ती के लिए दस्तावेज दे चुके हैं”
कर्मचारियों ने बताया कि वे स्थायी नौकरी के लिए जरूरी दस्तावेज पहले ही सरकार को सौंप चुके हैं, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने अब तक उन्हें बातचीत के लिए भी नहीं बुलाया, जिससे असंतोष बढ़ता जा रहा है।
पहले भी दो बार रद्द हो चुके हैं टेंडर
यूनियन के विरोध के चलते विभाग को पहले भी दो बार टेंडर रद्द करने पड़े थे, लेकिन इसके बावजूद फिर से टेंडर जारी करने की तैयारी की जा रही है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी और तनाव बढ़ गया है।