भारत इंफो : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में इतिहास रचते हुए गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी और शानदार अंदाज में फाइनल में जगह बना ली है।
गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के नॉकआउट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज सफलतापूर्वक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी की बदौलत 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
• मैच की हीरो: जेमिमा रोड्रिग्स ने 127 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
• कप्तान का योगदान: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 88 गेंदों पर 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जेमिमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की अहम साझेदारी की।
• ऐतिहासिक उपलब्धि: यह भारतीय महिला टीम का तीसरा विश्व कप फाइनल होगा।
फाइनल में मुकाबला:
अब 2 नवंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। यह मुकाबला भी नवी मुंबई में खेला जाएगा।