भारत इंफो : मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ आतंकवादी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके कॉन्सर्ट को रद्द करने की धमकी दी है। यह धमकी दिलजीत को कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन के पैर छूने के कारण दी है।
अमिताभ बच्चन पर हिंसा उकसाने का दावा किया
SFJ के गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ जारी लैटर में दावा किया गया है कि नवंबर 1984 के सिख नरसंहार का उल्लेख किया गया है और अमिताभ बच्चन पर उस दौरान “खून का बदला खून” का नारा लगाकर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। अमिताभ बच्चन ने दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो (AIR) पर प्रसारित अपने एक टेलीविजन कार्यक्रम के जरिए हिंसा को उकसाया था।
गोलीबारी के बाद बच्चन का बयान
लैटर में आगे दावा किया गया है कि 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद अमिताभ बच्चन के कथित बयान का भी जिक्र है इंदिरा जी के हत्यारे के खून का बदला सिख घरों तक पहुंचना चाहिए। इस उकसावे के कारण 30,000 से अधिक सिखों का नरसंहार हुआ।
अकाल तख्त साहिब से तीन मुख्य मांगें
- अकाल तख्त साहिब से तुरंत और निर्णायक नैतिक नेतृत्व दिखाने की अपील की
- 31 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर दिलजीत दोसांझ पर स्वतः संज्ञान लिया जाए।
- दिलजीत दोसांझ को अकाल तख्त के समक्ष तलब किया जाए।