भारत इंफो : पंजाब में जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में कॉमेडियन कपिल शर्मा को पराठे खिलाने वाले मशहूर हार्ट अटैक पराठे वाले वीर दविंदर सिंह ने पुलिस के खिलाफ धरना देने का ऐलान किया है। वीर दविंदर सिंह ने कहा कि 30 अक्तूबर को CP दफ्तर और थाना मॉडल टाउन के खिलाफ धरना दिया जाएगा। DC आफिस के बाहर भी धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस धरने में पूरा पंजाब और उनके पराठे पसंद करने वाले लोग साथ दें।
वीर दविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस उनके खिलाफ लगातार धक्केशाही कर रही है। उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जारहे हैं। उनको नाजायज तंग किया जा रहा है। पुलिस की इस धक्केशाही के खिलाफ एकत्रित होने का वक्त आ गया है।
वीर दविंदर ने कहा कि उनको कोई भी किसी भी वक्त मरवा सकता है। मेरे मरने के बाद भी परिवार से मिलने आओगे तो उससे पहले ही मेरा साथ दें। मरने के बाद परिवार को हौसला देने का क्या फायदा। मैं पुलिस के खिलाफ मॉडल टाउन, डीसी दफ्तर और सीपी दफ्तर में 30 अक्तूबर को धरना लगाना चाहता हूं और अपनी आवाज पूरे पंजाब में और सरकार तक पहुंचाना चाहता हूं।
पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगाने हुए हार्ट अटैक पराठे वाले ने कहा कि ये वक्त लोगों के एकत्रित होने का है। पंजाब के सब लोग मिलकर उसका साथ दें। जो लोग भी धरने में आना चाहते हैं, वह उनके मोबाइल नंबर पर कॉन्टेक्ट करें। आओ मिलकर एक साथ अपनी आवाज को बुलंद करते हैं।
थाना डिविजन-6 ने दर्ज की है FIR
बता दें कि जालंधर पुलिस ने हार्ट अटैक पराठे वाला के नाम से कारोबार करने वाले वीर दविंदर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की है। थाना डिवीजन नंबर 6 में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। उन पर डीसी के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है। दरअसल, DC ने 11 बजे दुकानें बंद करने के आदेश दिए हुए थे। जिसे नहीं माना गया।
इससे पहले पराठे बनाने वाले बीर दविंदर सिंह ये दावा कर चुके हैं कि जालंधर पुलिस उनसे लगातार मारपीट, गाली-गलौज और उत्पीड़न कर रही है। इतनी ही नहीं, दविंदर ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उनकी मां को भी गालियां निकालीं। दविंदर सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि दिवाली की देर रात कुछ पुलिसवाले उनकी दुकान पर पहुंचे और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। दविंदर ने कुछ दिन पहले भी कहा था कि उन्हें किसी भी वक्त मरवाया जा सकता है क्योंकि पुलिस रोज परेशान करने आ जाती है। दविंदर CM भगवंत मान से भी न्याय की गुहार लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह अब हिम्मत हार चुके हैं।