भारत इंफो : बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान एक राजनयिक विवाद के कारण फिर से सुर्खियों में हैं। यह विवाद सऊदी अरब में आयोजित एक इवेंट के दौरान उनके एक बयान से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर बलूचिस्तान को पाकिस्तान से एक अलग देश के रूप में संदर्भित किया था। इस बयान से नाराज़ होकर, शहबाज शरीफ सरकार ने सुपरस्टार सलमान खान को ‘आतंकी’ घोषित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर ‘बैन’ की माँग तेज़
पाकिस्तान में इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं। सलमान खान के खिलाफ #BanSalmanKhan और #TerroristSalman जैसे हैशटैग तेज़ी से ट्रेंड कर रहे हैं। कई कट्टरपंथी संगठनों ने पाकिस्तान सरकार से भारतीय कलाकारों और उनके काम को देश में पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की माँग की है।
पाकिस्तान के इस कदम से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है, वहीं इस मामले पर सलमान खान या उनके प्रतिनिधियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।