नहीं रहे मशहूर एक्टर सतीश शाह : बीमारी से जंग हार गए, बॉलीवुड में शोक की लहर
भारत इंफो : बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में गहरा शोक फैल गया है।
26 अक्टूबर को होगा अंतिम संस्कार
सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है। फिल्म और टीवी जगत के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है। हाल ही में विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे के निधन के बाद अब सतीश शाह का जाना इंडस्ट्री के लिए एक और बड़ा झटका है।
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से घर-घर में बने पहचान
सतीश शाह को दर्शकों ने सबसे ज्यादा प्यार टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनके किरदार इंद्रवदन साराभाई (इंदु) के रूप में दिया। उनका बेबाक अंदाज, कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी आज भी लोगों के दिलों में बसती है। शो के क्लिप्स अब भी सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं।
सिनेमा और टीवी की दुनिया के चमकते सितारे
सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से प्रशिक्षण प्राप्त किया। 1972 में उनकी शादी डिजाइनर मधु शाह से हुई थी। अपने लंबे करियर में सतीश शाह ने फिल्मों से लेकर टीवी तक कई यादगार किरदार निभाए।
‘जाने भी दो यारों’ से लेकर ‘उमराव जान’ तक
सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’, और ‘विक्रम बेताल’ जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया। उनका योगदान हिंदी सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया में हमेशा याद किया जाएगा।